Reiki and Astrology Predictions

Full Version: प्रतियोगिता के परिणाम Results of competition
You're currently viewing a stripped down version of our content. View the full version with proper formatting.
प्रतियोगिता के परिणाम Results of competition


आप सभी का एक बार फिर से बहुत बहुत स्वागत है आपने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. आप सभी की प्रविष्ठियां देखकर हमें भी बहुत प्रसन्नता हुई. बच्चों के फोटो देखना ऐसा अनुभव था जैसे हमारे परिवार के ही सदस्य हैं. हमने भी इसका भरपूर आनंद लिया. हम आप सभी के ह्रदय से आभारी हैं. जैसा कि हमने घोषणा की थी प्रत्येक केटेगरी में 50 प्रतिभागी होने पर हम परिणाम माह के अंतिम दिन बताएँगे. क्यूट एंड लवली बेबी केटेगरी से हम इसकी शुरुआत कर रहे हैं. क्यूट एंड लवली बेबी पिक सेकंड राउंड आरम्भ हो चुका है पुनः प्रतिभागी भाग ले सकते हैं.

हमने यह भी विचार किया है की इस केटेगरी में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को भी उपहार दिया जाये इसलिए इस केटेगरी में भाग लेने वाले सभी सदस्य अपने अकाउंट डिटेल्स और अन्य डिटेल्स शीघ्र भेजें जिससे सभी ओ एक ही समय पर पुरुस्कार और उपहार राशि प्रदान की जा सके. निर्णायक समिति का विचार यह भी है की  पुरुस्कार वितरण किसी फिल्म टेलीविज़न की हस्ती या समाज के कोई प्रमुख व्यक्ति द्वारा किया जाये. प्रतिभागी की प्रतिभा के अनुसार उन्हें यदि किसी फिल्म टेलीविज़न या समाज में अपने कार्य को दिखाने के अवसर मिल सके तो हम भी उसमे अपना सहयोग देने का प्रयत्न करेंगे. 
हमारी यह भी विशेष इच्छा है की हम प्रतियोगिता की हर केटेगरी में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को उपहार अवश्य प्रदान करें.

केटेगरी: क्यूट एंड लवली पिक्स (10 वर्ष तक)
1. प्रथम पुरुस्कार:  मास्टर रूहान बेस्टियन
2. द्वितीय  पुरुस्कार:  मास्टर ओजस जोशी
3. तृतीय  पुरुस्कार:  मास्टर सिद्ध वासवानी

सांत्वना  पुरुस्कार (5)
1. मास्टर उद्धव बोराड़ेे 
2.  बेबी स्काई सिरिल 
3. मास्टर आरुष गार्गव
4.  मास्टर अथर्व वरवड़े
5. बेबी अनुश्री द्विवेदी

विजेताओं को हार्दिक शुभकामनायें. हम सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. विजेताओं के अतिरिक्त अन्य सभी प्रतिभागियों को 51 रु. उपहार स्वरुप प्रदान किये जा रहे हैं.






Video E-Competition वीडियो ई-काम्पिटिशन (ENTRY STARTED)


Cute & lovely babies video

Funny video

My Talent video

My cute pets video



E-Competition (Entry Free फ्री एंट्री)

*प्रविष्ठि भेजने के लिये यहाँ क्लिक करें Click here to send your entry*
*
प्रविष्ठि भेजने के लिये यहाँ क्लिक करें Click here to send your entry*


क्यूट एंड लवली पिक्स (10 वर्ष तक)
क्यूट एंड लवली पिक्स (10 वर्ष तक आयु के बच्चों के पिक्स)

सेल्फी कांटेस्ट (सभी आयुवर्ग के लिये)

सेल्फी कांटेस्ट (सभी आयुवर्ग के लिये)

आर्ट एंड क्राफ्ट (सभी आयुवर्ग के लिये)

आर्ट एंड क्राफ्ट (सभी आयुवर्ग के लिये)
 
चित्रकला प्रतियोगिता (आयु वर्ग - 12 वर्ष तक)
टॉपिक: मेरा देश चित्रकला प्रतियोगिता (आयु वर्ग - 12 वर्ष तक)

 
चित्रकला प्रतियोगिता (आयु वर्ग - 13-18 वर्ष तक)
चित्रकला प्रतियोगिता (आयु वर्ग - 13-18 वर्ष तक) टॉपिक: जल संरक्षण

 
पोस्टर प्रतियोगिता (18 वर्ष से अधिक)
पोस्टर प्रतियोगिता (18 वर्ष से अधिक) टॉपिक: स्वास्थ्य जागरूकता

 
फ़ूड डेकोरेशन प्रतियोगिता (आयु वर्ग 18 वर्ष से अधिक)
फ़ूड डेकोरेशन प्रतियोगिता (आयु वर्ग 18 वर्ष से अधिक)