Reiki and Astrology Predictions

Full Version: विनम्र निवेदन - इस नवरात्रि में प्लास्टिक निषेध करें
You're currently viewing a stripped down version of our content. View the full version with proper formatting.
विनम्र निवेदन - इस नवरात्रि में प्लास्टिक निषेध करें 
Reiki and Astrology Predictions ›Menu › Share your stuff
नवरात्रि का त्योहार है प्रथा अनुसार अष्टमी और नवमी के दिन बालिका रूपी देवियों को हम कंजक के रूप में पूजते हैं, और उपहार स्वरूप भेंट भी देते हैं।
आमतौर पर देखा गया है कि यह उपहार सस्ते प्लास्टिक या पुनर्नवीनीकरण किए गए प्लास्टिक से बनाए जाते हैं,  जिससे सिर्फ व्यापारियों को भरपूर मुनाफा होता है । प्लास्टिक की बनी ये प्लेटें, कटोरिया और डिब्बे बहुत ही निम्न स्तर के प्लास्टिक के मेटेरियल से बनाए जाते हैं, और उनमें गरम गरम हलवा पूरी परोसा जाता है, जो की सेहत के लिए बहुत ही घातक और जानलेवा है ।
हमारी पृथ्वी पहले ही प्रदूषण का संताप झेल रही है ।
अतःआप सबसे आग्रह है कि हम सब इस प्लास्टिक को त्यागें और देवी रूपी कंजको को लेखन सामग्री ( Pencil, Eraser, Sharpner, Notebooks etc.) का उपहार भेंट करते हुए शिक्षा का प्रसार करें।
कृप्या अपने मित्रों, सहेलियों और सगे संबंधियों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करें और स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर हों ।
आइए हम सब पृथ्वी को प्लास्टिक रहित बनाने की ओर कदम बढ़ाए ।
NO PLASTIC IN NAVRATRI विनम्र निवेदन - इस नवरात्रि में प्लास्टिक निषेध करें