Reiki and Astrology Predictions

Full Version: हर जीव की पीड़ा को समझें और सभी के साथ शेयर करें
You're currently viewing a stripped down version of our content. View the full version with proper formatting.
हर जीव की पीड़ा को समझें और सभी के साथ शेयर करें

नगर में सड़क पर घूम रहे पशुओं को नियंत्रण करने के लिए सरकार उनके नसबंदी ऑपरेशन करती है यह इसलिए जिससे कि सड़क पर आवारा पशुओं की संख्या अधिक ना बढ़े पर दूसरी ओर उन्हें चिन्हित करने के लिए कर्मचारियों द्वारा उनके कान पर कट लगाया जाता है जिससे कि सड़क पर दूर से ही उन्हें देखकर पहचाना जा सके कि इस पशु की नसबंदी की जा चुकी है किंतु यह जो कट कैची से लगाया जाता है और वह जो घाव होता है वह कान में बाहरी ओर वह बढ़ जाता है और उस घाव में इन्फेक्शन भी हो जाता है क्या एक पहचान लगाने के लिए या चिन्ह लगाने के लिए उसके कान की बाहरी चमड़ी को काटना ही जरूरी है क्या कोई रंग से या डाई लगाकर या जैसे हम चुनाव की स्याही जो कि एक पक्का डाई होते हैं वह लगाकर एक परमानेंट निशान उस पर नहीं लगा सकते जिससे कि उस पशु को भी पीड़ा ना हो और वह बीमार ना पड़े क्या यह पीड़ादायक नहीं है क्या पशु इस दर्द को सह पाता होगा हमारी यही इच्छा है की पशु को इस प्रकार चिन्हित करने का या पहचान लगाने का तरीका बदला जाए और उसके दर्द को समझ कर किसी स्याही से या किसी डाई से किसी रंग से उसकी पहचान को बताया जाए और यह दुखद प्रक्रिया से पशु को मुक्ति मिले।

हर जीव की पीड़ा को समझें और सभी के साथ शेयर करें

[attachment=408]
[attachment=409]
[attachment=410]