Reiki and Astrology Predictions

Full Version: ? इतनी गर्मी क्यों????
You're currently viewing a stripped down version of our content. View the full version with proper formatting.

Pallavi

? *इतनी गर्मी क्यों???* ?

कृप्या इस संदेश को अपने मित्रों को भेजिए और उन्हें आगे भी भेजने को कहिये !

*अति महत्वपूर्ण :-*

कुछ शहरों के मापे गए अधिकतम तापमान :

?लखनऊ - 47 डिग्री
?दिल्ली - 47 डिग्री
?आगरा - 45 डिग्री
?नागपुर - 45 डिग्री
?कोटा - 48 डिग्री
?हैदराबाद - 45 डिग्री
?पुणे - 42 डिग्री
?अहमदाबाद - 46 डिग्री
?मुम्बई - 42 डिग्री
?नाशिक - 40 डिग्री
?बैंगलोर - 40 डिग्री
?चेन्नई - 45 डिग्री

आने वाले साल में इन शहरो का तापमान 50 डिग्री पार कर जायेगा । यहाँ तक कि AC और पंखे भी आपको इस तापमान से नही बचा पाएंगे।

*इतनी गर्मी क्यों ??*

पिछले 10 सालों में सड़कों तथा हाईवे चौड़ीकरण के लिए 10 करोड़ से भी ज्यादा पेड़ काटे जा चुके है

जिसके मुकाबले सरकार 1 लाख पेड़ भी नही लगा पायी है ।

*भारत को ठंडा कैसे किया जाए ??*

पेड़ लगाने के लिए सरकार की प्रतीक्षा न करे

बीज बोने या पेड़ लगाने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च नही करने पड़ेंगे 

आप कुछ पेड़ो के बीज इकट्ठा कर लीजिये । जैसे :- शतावरी, बेल, पीपल, आम, जामुन, नीम, करंज इत्यादि ।

फिर किसी खुले जगह पर या सड़को के किनारे पर , गार्डनों में , हाईवे के किनारे पर और अपने घरों , मोहल्लों में  दो से तीन इंच का गड्ढा खोदिये। 

बीजो को मिट्टी के साथ उन गड्ढो में डाल दीजिए तथा गर्मी में हर दूसरे दिन उसे पानी देते रहिये ।

बरसात में आपको पानी देने की भी जरूरत नही पड़ेगी।

पन्द्रह से तीस दिनों में वहाँ एक छोटा सा पौधा उगता हुआ आपको दिखाई देगा।

कृप्या उसका परिपोषण करे तथा सुनिश्चित करे कि वो पौधे बड़े होकर पेड़ का रूप ले ले ।
चलिये इसे एक राष्ट्रीय आंदोलन का रूप देते हुए पूरे देश में दस करोड़ पेड़ लगाते है ।

हमे तापमान 50 डिग्री पार करने से रोकना होगा।

कृप्या अधिक से अधिक पेड़ लगाये तथा इस संदेश को सभी लोगो तक पहुँचाये।

चलिये समारोह तथा जन्मदिन की पार्टियों में छोटे पौधे ?और अंकुरित? हुए बीज तोहफे के तौर पर भेंट करे

 एक पौधे ?, एक संदेश ?के जरिये हम दस करोड़ पेड़ के लक्ष्य को आराम से हासिल कर सकते है।

????☘

*तो देर किस बात की है*