Reiki and Astrology Predictions
चमेली के फूल जहां खुशबू देते हैं, वहीं इन्हें कई बीमारियों में उपयोगी माना गया है। - Printable Version

+- Reiki and Astrology Predictions (https://www.reikiandastrologypredictions.com)
+-- Forum: Menu (https://www.reikiandastrologypredictions.com/forumdisplay.php?fid=2)
+--- Forum: Share your stuff (https://www.reikiandastrologypredictions.com/forumdisplay.php?fid=30)
+--- Thread: चमेली के फूल जहां खुशबू देते हैं, वहीं इन्हें कई बीमारियों में उपयोगी माना गया है। (/showthread.php?tid=169)



चमेली के फूल जहां खुशबू देते हैं, वहीं इन्हें कई बीमारियों में उपयोगी माना गया है। - Vinay Goyal - 02-27-2019

*चमेली के फूल जहां खुशबू देते हैं, वहीं इन्हें कई बीमारियों में उपयोगी माना गया है।*
??????
_आयुर्वेद के अनुसार चमेली स्वाद में कड़वी व कसैली, पचने में हल्की, तासीर में गर्म और कफ व पित्त नाशक होती है। जानते हैं इसके फायदों के बारे में।_

1. चमेली के पत्तों को मुंह में रखकर पान की तरह चबाने से मुंह के छाले, घाव व इस अंग से जुडे सभी प्रकार के रोगों में राहत मिलती है।

2. आंखों में दर्द होने पर चमेली के फूलों का लेप लगाएं, लाभ होगा।

3. चमेली के पत्तों को पीसकर पीने से पेट में कीड़े नष्ट हो जाते हैं।

4. चमेली के फूलों को पीसकर लेप बनाकर लगाने से दाद, खाज और खुजली जैसे त्वचा रोगों में आराम मिलता है।

5. बवासीर होने पर चमेली, बरगद और गिलोय के पत्तों को पीसकर सोंठ, सेंधा नमक और छाछ के साथ पीने से लाभ होता है। 

6. पुराना सिर दर्द होने पर चमेली के फूलों का लेप सिर पर लगाने से सिरदर्द में आराम मिलता है।

7. चेहरे पर नियमित रूप से चमेली के फूलों का रस लगाने से चमक बढ़ती है।

8. चमेली के फूलों की डंडी व मिश्री समान अनुपात में मिलाकर आंखों पर लगाने से थकान दूर होती है।