Reiki and Astrology Predictions

Full Version: स्व हेमेन्द्र शर्मा पुण्य स्मृति समारोह
You're currently viewing a stripped down version of our content. View the full version with proper formatting.
स्व हेमेन्द्र शर्मा पुण्य स्मृति समारोह 

आदरणीय समाजजन, 

हेमेंद्र भाई के आत्मीय स्मरण के आयोजन हेतु "हेमेंद्र शर्मा सेवा प्रकल्प" को आधार बनाकर रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण, बाल प्रतिभा सम्मान, अंगदान  संकल्प शिविर, "स्व. हेमेंद्र शर्मा सभागृह" अनावरण और भावांजली का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 

इस कार्यक्रम मे निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के अंतर्गत समाज के अनुभवी एवं बहुप्रतिष्ठित चिकित्सक परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे। 

▪ डॉ सर्वमित्र भार्गव, MBBS, MD(Medicine)
उचरक्तचाप, डायबीटीज़ एवं ह्रदय रोग विशेषज्ञ

▪ डॉ श्रीमती तृप्ति भार्गव MBBS,  DGO
स्त्रीरोग विशेषज्ञ

▪ डॉ  जी के शर्मा 
Eye specialist
 (Roshni Eye Hospital)
 श्री अशोक टेमले 
 Body ( Eye )   Donation 
 श्री शैलेन्द्र बजाज 
     Optometrist 

▪ डॉ विपिन शर्मा, BDS
दंतरोग विशेषज्ञ

▪ डॉ अश्लेश चौरे, BAMS, MD
आयुर्वेदाचार्य

▪ डॉ नवेंदु बक्शी, BHMS,
 होम्योपैथी

शिविर मे उच्चरक्तचाप(B.P.), मधुमेह (शुगर) की जाँच एवं ECG निःशुल्क की जाएगी तथा चिकित्सकों द्वारा शिविर मे लिखी गई अन्य जाँचे ०३ फ़रवरी से ०९ फ़रवरी तक  परीक्षण लैब पर डॉ सुशील सोहनी जी के माध्यम से ५०% डिस्काउंट मे की जावेगी। 

दिनांक: ०३- फ़रवरी-२०१९

समय:  दोप. ०१ से ०३ बजे तक

स्थान: नार्मदीय मांगलिक भवन,  द्वारकापुरी,  इंदौर।

गणमान्य समाजजनो से अनुरोध है, कि शिविर मे पधारकर अनुभवी चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श एवं निःशुल्क जाँचों का लाभ लें। 

• असुविधा से बचने के लिए अग्रिम पंजियन आवश्य करवाएं। 

• इलाज से संबंधित अपने पुराने कागजात भी अवश्य साथ लाएं (यदि हो)। 

स्वास्थ्य शिविर मे निःशुल्क पंजियन हेतु 'टीम हेमेंद्र' से निम्न लिखित दूरभाष नम्बरों पर संपर्क करें;

आलोक उपाध्याय,  मो: 9826530567

मुकेश शर्मा,  मो: 9755499880

अनिरुद्ध उपाध्याय,  मो: 9826880804

नर्मदे हर